चमोली से दुखद ख़बर: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी, चली गई 56 वर्षीय शिक्षक की जिंदगी

0
Scooty fell into ditch in karnaprayag Chamoli
Scooty fell into ditch in karnaprayag Chamoli (Image Source: Social Media)

चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील के रतूड़ा गांव , केदारूखाल निवासी 56 वर्षीय विज्ञान शिक्षक श्री महेन्द्र सिंह भंडारी की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह जीजीआईसी केदारूखाल, कर्णप्रयाग में विज्ञान विषय पढ़ाते थे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे वह अपनी पत्नी को लेने डुंगरी की ओर जा रहे थे। उज्ज्वलपुर-जसपुर-डुंगरी मोटर मार्ग पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों को जब घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन तब तक श्री भंडारी की मृत्यु हो चुकी थी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि श्री भंडारी की चुनाव ड्यूटी पोखरी विकासखंड में लगी थी। मंगलवार को ही वह निर्धारित मतदान केंद्र पर मतपेटियाँ जमा करवाकर लौटे थे।

उनकी असमय मौत से परिवार, विद्यालय स्टाफ और पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजन सदमे में हैं और विद्यालय के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं इस खबर से बेहद दुखी हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां की सड़क बेहद जर्जर स्थिति में है और पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत और सुरक्षा इंतजाम किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here