उत्तराखंड: दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत, 6 महीने पहले हुई थी शादी

0
Scooty rider dies due to pickup in Pithoragarh
Scooty rider dies due to pickup in Pithoragarh (Image Credit: DevbhumiDarshan17.com)

अक्सर उत्तराखंड में आए दिन रोड एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती हैं इसी क्रम में राज्य के चंपावत क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने एक स्कूटर सवार को बुरी तरह टक्कर मार दी .इससे स्कूटर सवार की तुरंत मौत हो गई।

बताया गया है कि मरने वाला युवक टनकपुर से घर जा रहा था , तभी टनकपुर -पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस दर्दनाक टक्कर में उसकी चपेट में आ गया .घटना के बाद संदिग्ध पिकअप चालक मौके से फरार हो गया , जबकि हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है टक्कर की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक को बाहर निकाला ।

कमल भट्ट के बेटे और राज्य के चंपावत जिले के केन्यूडा गांव के पूर्व निवासी दुगर देव भट्ट कथित तौर पर टनकपुर से अपने घर स्कूटर पर सवार थे ।खबरों के मुताबिक , उसका स्कूटर यूके-03-बी-7646 टनकपुर की ओर जा रहे पिकअप ट्रक यूके – 18-सीए-4310 की चपेट में आ गया ।

टक्कर इतनी जोरदार हुई की युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक कमल अपने परिवार के चार बच्चों में सबसे छोटा था .उन्होंने पिछले साल 25 अप्रैल को बगेला गांव निवासी माया देवी से शादी की थी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here