देहरादून-दिल्ली हाईवे पर पुलिस और सेना के जवानों के बीच हुई हाथापाई

0
Scuffle broke out between police and army personnel on Dehradun-Delhi highway
Image: Scuffle broke out between police and army personnel on Dehradun-Delhi highway (Source: Social Media)

हरिद्वार जिले के रुड़की में सेना का ट्रक डरोगे की कार से टकरा गया जिसके बाद पुलिस और आर्मी के जवानों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

यह पूरा किस्सा आर्मी के ट्रक का दारोगा की कार से टकराने के बाद शुरू हुआ था. थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों की बीच सड़क पर जमकर बहस हुई फिर यह मामला हाथापाई तक पहुंच गया.30 से 45 मिनट तक चलने वाली इस लड़ाई के कारण सड़क पर भारी जाम लगा रहा था 

अनिल सिंह बिष्ट जो कि दारोगा की गाड़ी मे थे उनका कहना है की वो कोर्ट से आ रहे थे, तभी पीछे से आ रहे सेना के ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की उनकी कार का टायर भी फट गया, लेकिन टक्कर मारने के बाद सेना का जवान ट्रक रोकने को तैयार नहीं था।

जैसे तैसे करके हमने सेना के ट्रक को रूकवाया जिसके बाद हमने उनको थाने चलने कों कहा लेकिन सेना के जवानों ने माना कर दिया इसी बीच सेना के जवानों और उनके बीच बहस शुरू हो गई।

इस दौरान वहां लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई और वहां इकट्ठा हुई भीड़ ने सेना के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दिए. इसी बीच सेना के जवान मौका पाकर ट्रक लेकर वहां से निकल गए. वही उनका कहना हेली इस मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here