उत्तराखंड: SDM की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, SDM की हालत गंभीर

0
SDM's car accident in Roorkee, driver dies, SDM's condition critical
Image:SDM's car accident in Roorkee, driver dies, SDM's condition critical (Source: Social Media)

आज की दुखद खबर उत्तराखंड के रुड़की से आ रही है। यहां लस्कर एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हुआ है जिसमे उनके ड्राइवर की मृत्यु हो चुकी है और एसडीएम की हालत बहुत गंभीर है।

एक्सीडेंट की तस्वीरें वायरल हुई है जिसमे यह भयानक एक्सीडेंट देखा जा सकता है।बताया जा रहा है कि लक्सर की एसडीएम संगीता कनौजिया किसी काम से गाड़ी से जा रही थी।

उसी दौरान सोलानी नदी के पुल पास में यह हादसा हो गया।गाड़ी एक तरफ से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।वहीं ड्राइवर की भी मृत्यु हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here