जहां हमारा झुकाव विदेशी कल्चर की तरफ ज्यादा बढ़ता जा रहा है वहीं विदेशी लोग हमारे हिंदू कल्चर को सीखने मैं बहुत ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. जैसे हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ, ह्यू माइकल जैकमैन और भी कई अन्य एक्टर्स भी हिंदू कल्चर की तरफ झुकाव रखते हैं.
कई विदेशी लोग भी हिंदू रीति रिवाज व सभ्यता को इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कि वह अपनी शादी भी हिंदू रीति-रिवाजों के हिसाब से ही कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से सामने आ रहा है.
जहां कनाडा के हाउस आफ कामन की सदस्य कैरोल ह्यूजेस के बेटे शोन ने उत्तराखण्ड की बेटी शीतल पुंडीर के साथ मां गंगा के पावन तट पर स्थित ऋषिकेश में सात फेरे लेकर अपने व्यवहारिक जीवन में प्रवेश किया है.
इस शादी को पूरी तरह भारतीय परंपरा के साथ किया गया.दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर विवाह स्थल तक आया, उसके बाद सात फेरे हुए. एक दूसरे का हर सुख दुख में साथ देने की कसमें खाई और फिर वरमाला डालकर विवाह संपन्न हुआ. बता दे की दूल्हे की मां कैरोल ह्यूजेस जहां कनाडाई संघीय चुनाव में चार बार से हाउस आफ कामन में चुनी जाती रही है वहीं दूल्हे के पिता कीथ ह्यूजेस कनाडा में निकील माइनिंग में बतौर अधिकारी काम करते हैं.
शीतल की सोन से मुलाकात कनाडा में ही हुई जब वह उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गई थी. जब शादी की बातचीत शुरू हुई तो शीतल ने भारतीय रीति-रिवाजों के साथ शादी करने की इच्छा जताई .जिस पर शोन व उसके परिवार ने सहमति प्रदान की और अपने आशीर्वाद के साथ उन दोनों की शादी करवा दी.






