उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल जनपद के कलियासौड में अलकनंदा नदी के किनारे धारी देवी मंदिर में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।बताते चले की मां धारी देवी मंदिर पर आधारित है यह उत्तराखंड की पहली धार्मिक फिल्म है ।जिसमें धारी देवी माता के शक्तियों का वर्णन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक फिल्म का नाम जय मां धारी देवी है। फिल्म की शूटिंग मंदिर के पास ही धारी गांव में की जाएगी जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल हैं।फिल्म के निर्देशक देबू रावत हैं। और फिल्म के गानों में प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी आवाज दी है
फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार से है कि एक निसंतान दंपत्ति पर धारी देवी की कृपा होती है। और उन्हें पुत्री की प्राप्ति होती है।जिसमे पुत्री के पालन पोषण और उसके हर मुश्किल समय में मां धारी देवी की शक्तियों का प्रदर्शन किया गया है।
फिल्म में मुख्य भूमिका में गीता उनियाल नजर आएंगी जिन्होंने कहानी में मां का रोल किया है साथ ही राजेश मालगुडी ने पिता का किरदार निभा रहे हैं।