उत्तराखंड: इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं सिमरन की शादी, दूल्हे के बजाय दुल्हन चढ़ी घोड़ी

0
Simran's marriage is becoming very viral on the Internet, instead of the groom, the bride climbed a horse
Simran's marriage is becoming very viral on the Internet, instead of the groom, the bride climbed a horse (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के काशीपुर शहर में हुई एक शादी ने सोशल मीडिया खूब प्रशंसा हासिल की।लोगों ने वीडियो को खूब प्यार दिया।जहां दुल्हन अपनी ही शादी के दिन घोड़े में सवार होकर अपने दूल्हे को लेने निकल पड़ी।

बीते 28 नवंबर को सिमरन और दुष्यंत की शादी हुई जहां मुजफ्फरनगर निवासी सिमरन ने घोड़े में बैठकर दूल्हे की तरह रस्म को भी निभाया । सिमरन के परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को शादी के दिन घोड़े पर बैठा कर समाज को एक प्यारा सा संदेश दिया है कि बेटी और बेटा में कोई फर्क नहीं होता दोनों समान होते हैं।

 सिमरन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है वीडियो में बैंड बाजा के साथ दुल्हन के परिजन खूब नाचने और झूमते नजर आ रहे हैं साथ ही दुल्हन भी पगड़ी बांधकर खूब इंजॉय कर रही है।

बता दे की 28 नवंबर को सिमरन की शादी काशीपुर के रहने वाले दुष्यंत से हुई है दुष्यंत वर्तमान समय में पेट्रोलियम इंजीनियर है जबकि सिमरन ने बीटेक की पढ़ाई की है और अभी वह दुबई में नौकरी करती है।शादी संपन्न होने के बाद 29 नवंबर को सिमरन अपने ससुराल काशीपुर आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here