उत्तराखंड न्यूज़: सिरफिरे आशिक के उपर आशिकी का भूत सवार,विधवा प्रेमिका के बच्चे को मौत के घाट उतारा..

0
Sirfire ashik ne apni vidhwa premika ke bache ko maar dala

हरिद्वार – रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आई है, यह खबर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के दहिया गांव से हैं।जहां एक सरफिरे आदमी ने विधवा के दोनों मासूम बच्चों को मौत के घर उतार दिया। बताया जा रहा है कि दहिया गांव में पिछले साल एक महिला के पति की मौत हो गई थी।

पति की मौत के बाद विधवा महिला का देवबंद निवासी एक युवक से प्रेम हो गया और वो प्रेमी के साथ अपने दोनो बच्चे जिनकी उम्र 6 और 7 वर्ष की थी, उनको लेकर किराए के मकान में रहने लगी। आरोपी प्रेमी के दोनों बच्चों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर बच्चों को ठिकाने लगाने कि योजना बनाने लगा और फिर देर शाम को दोनों बच्चों को बाहर घूमने के बहाने गंग नहर में धक्का दे दिया और वापिस घर आ गया। काफी देर जब बच्चे घर नहीं आए तो फिर उसकी मां ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया। जब उससे आस पास कहीं भी बच्चों की खबर नहीं मिली तो महिला मंगलौर पुलिस के पास पहुंच गई। और अचानक दो बच्चों के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी ।

पुलिस ने महिला से पूछताछ की और साथ ही आरोपी प्रेमी से भी सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। और उसके बाद तुरंत पुलिस ने भी घटना स्थल पर जा कर छान बीन करना शुरू कर दिया और एक बच्चे का शव गंगनहर के किनारे मिला । दूसरे बच्चे की तलाश के लिए गोतोखोरो को तलाश में लगा दिया।आरोपी ने बताया कि वो प्रेमिका के बच्चों को पसंद नहीं करता था इसलिए उसने दोनों मासूम बच्चों को गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने इस पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केश दर्ज उससे जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here