देहरादून से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है यहां पर घरेलू हिंसा की वारदात सामने आई है बता दे कि यहां पर सास और ननंद ने मिलकर बहू के शरीर पर तकरीबन 20 जगह पर तवे से जला दिया।
बता दे कि पीड़िता का नाम प्रीति है वह विकासनगर देहरादून में रहती है बता दें कि प्रीति का पति अनूप मानसिक रूप से बीमार है उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके कारण प्रीति अपने ससुराल वालों के साथ ही रहती है बता दें कि पीड़िता पर कई सालों से अत्याचार किया जा रहा है पीड़िता प्रीति को अक्सर उसके ननंद और सास द्वारा प्रताड़ित किया जाता है।
संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि पीड़िता प्रीति की शादी 12 साल पहले अनूप जगूड़ी से हुई थी वह जीवनगढ़ विकासनगर के निवासी थे पीड़िता की मां सरस्वती देवी ने पुलिस को बताते हुए बताया कि “हम लोग पिछले 1 साल से प्रीति से संपर्क करना चाहते थे लेकिन उसका मोबाइल बंद हो रखा था जिसके बाद मैं अपने बेटे जितेंद्र रतूड़ी के साथ अपनी बेटी के ससुराल पहुंची जैसे ही मैं अपनी बेटी प्रीति के ससुराल पहुंची तो उसकी सास ने प्रीति से मिलाने से साफ मना कर दिया”
इसके आगे पीड़िता की मां ने बताया कि जैसे ही वह जबरदस्ती किचन में घुसी तो उन्होंने देखा की पीड़िता प्रीति अर्धनग्न हालत में किचन में पड़ी हुई है बता दे कि पीड़िता के शरीर पर कुल 20 जगह जले हुए निशान मिले पीड़िता कुछ कहने की हालत में भी नहीं थी पीड़िता को उसके सास और ननद द्वारा गर्म तवे से दागा करते थे साथ ही कई बार उस पर गरम पानी भी डाल देते थे उसे कई दिनों तक भूखा रखा जाता था वह झूठी थाली में खाना खाकर जिंदा रह रही थी।
बता दें कि पीड़िता का ससुर सेना में है पीड़िता के ससुर का नाम देवेंद्र है बताया जा रहा है कि वह जब भी घर छुट्टी आते हैं तो वह भी पीड़िता के साथ मारपीट करते हैं पीड़िता के साथ मारपीट करने के दौरान उसकी चीख-पुकार बाहर ना सुनाई दे इसलिए वह लोग प्रीती के मुंह में कपड़ा ठूंस देते थे इस प्रकार संपूर्ण परिवार पीड़िता को प्रताड़ित करता था
बता दें कि पीड़िता की मां सरस्वती देवी ने पीड़िता के खिलाफ किए गए प्रताड़ना को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है इसी क्रम में पुलिस ने सास सुभद्रा देवी ननंद जया जगूड़ी और ससुर देवेंद्र दत्त को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया है वहीं पीड़िता को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु देहरादून भेजा गया है।






