उत्तराखंड – मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज 26 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लक्सर में अवैध नशे का कारोबार चल रहा था, उसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि कुआं खेड़ा गांव की पास स्मैक तस्करी हो रहि है। फिर सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर ही चेकींग अभियान चलाया।
फिर पुलिस ने सामने से एक युवक को आता देख जब उसे रुकने को बोला तो फिर युवक भागने लगा । फिर मौके पार पुलिस ने घेराबंदी करके उस युवक को पकड़ लिया। युवक से तलाशी के वक्त 26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जब युवक को कोतवाली लाया गया तो उसने पूछताछ के दौरान अपना नाम अरशद बताया । फिर बाद में पुलिस ने आरोपी को एनडीपीसी के धारा लगते हुए गिरफ्तार कार लिया है।