नैनीताल: कलयुगी बेटे और बहू ने 85 साल की मां को पीट-पीटकर घर से बाहर निकाला

0
Son and daughter-in-law beat 85-year-old mother out of the house in Nainital
फोटो: नैनीताल: कलयुगी बेटे और बहू ने 85 साल की मां को पीट-पीटकर घर से बाहर निकाला (साभार: राज्यसमीक्ष)

आज की खबर नैनीताल के रामनगर से आ रही है। यहां से मां-बेटे का पवित्र रिश्ता शर्मसार होने वाली खबर सामने आ रही है।मां अपने बच्चो का पालन पोषण बहुत ही कठिनाइयों,संघर्ष और चुनौतियों के साथ करती है,और बदले में कुछ नहीं मांगती।लेकिन वह केवल एक बात सोचती है कि बुढ़ापे में उसके बच्चे उसका ध्यान रखेंगे।लेकिन आज रामनगर के एक बेटे ने अपनी ही मां को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।इससे उस मां के दिल पर क्या गुजरी होगी यह अंदाजा कोई भी नही लगा सकता।एक पल में ही बेटे और बहू ने बूढ़ी मां को बेसहारा कर दिया।

अब इस बूढ़ी मां द्वारा अपने बेटे और बहू पर मारपीट का आरोप लगाया गया।और पुलिस में केस दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग भी की।इस बात से बुजुर्ग महिला को महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी द्वारा बुजुर्ग पुलिस के सुपुर्द किया गया और उन्होंने अपनी बात सामने रखी।

 महिला का नाम पार्वती है जो 85 वर्षीय है।वह अपने बेटे और बहू के साथ रामनगर रहती थी।लेकिन उनके बेटे और बहू उन्हे काफी लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे।और आखिर में अब दोनो ने मिलकर अपनी मां को घर से बाहर निकाल दिया।

यह सब होने के बाद यह खबर महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को मिली तो उन्होंने बुजुर्ग महिला की मदद की और उनको कोतवाली तक पहुंचाया। शिकायत में बुजुर्ग महिला के शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना ,मरना पीटना गली गलौज करना यह बातें भी सामने आई।

अब इस मामले।पर बुजुर्ग महिला ने सख्त कार्यवाही करने की मांग भी की है। इस बारे में कोतवाली अरुण कुमार सैनी द्वारा बताया गया कि इस बारे में बुजुर्ग महिला ने तहरीर दी,जिसके बाद अब मामले की अच्छे से जांच पड़ताल की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here