देहरादून: कुछ दिन पहले एक महिला ने सोनू सूद से मदद मांगी थी, महिला ने ट्वीट करके सोनू सूद से देहरादून में ऑक्सीजन बेड और गायनेकोलॉजिस्ट की मांग की थी। जिसके बाद सोनू सूद ने तुरंत महिला को उपलब्ध करा दिया था। और खबर है की, इस खबर को प्रकाशित भी किया गया था। लेकिन एक दुखद खबर सामने आई है जहां, महिला ने दून अस्पताल में दम तोड दिया। साथ ही डॉक्टर महिला के दोनो जुड़वा बच्चों को नही बचा पाए। हरिद्वार निवासी 37 वर्षीय गर्भवती सबा ने मंगलवार को दून मेडिकल चिकित्सालय में दम तोड दिया।
बताया जा रहा है की, सबा को प्लाज्मा की जरूरत थी, और उन्हे सिर्फ एक यूनिट ही प्लाज्मा मिल पाया था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। सबा चार दिन तक आईसीयू में लड़ती रही। और वो 23 सप्ताह की गर्भवती थी।आईसीयू प्रभारी डॉक्टर अतुल कुमार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्तुति की देख रेख में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत लागतार बिगड़ती जा रही थी। चिकित्सा उनके पेट में पल रहे दोनो जुड़वा बच्चों को भी नही बचा पाए। वहीं, उनके परिवारवालों को रो रोकर बुरा हाल है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना का कहना है की,मरीज को बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन अफसोस हम महिला और उनके पेट में पल रहे दोनो जुड़वा बच्चों को नही बचा पाए। महिला की ऑक्सीजन स्तर कम होने से मौत हो गई। वही, उन्होंने आगे बताया की, महिला को प्लाज्मा की जरूरत थी और महिला को सिर्फ एक यूनिट प्लाज्मा मिल पाया था, और सोशल मीडिया पर मदद की मांग के बाद भी महिला को प्लाज्मा नही मिल पाया, जिस वजह से महिला समेत बच्चों की मौत हो गई।
ALSO READ THIS:शहीद नायब सूबेदार रामपाल गुर्जर का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार..अचानक इस कारण हुए शहीद..
It's done ✅ @AbyRao007 @SoodFoundation https://t.co/R8AIt1Ciep
— sonu sood (@SonuSood) May 2, 2021
ALSO READ THIS:दन्या हत्याकांड: किशोरी की पहचान उजागर करने वालो के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने कहा यह कानूनी अपराध है…
ALSO READ THIS:चौराहे पर गेम खेल रहे थे 3 पुलिसकर्मी ..तुरंत तीनों पुलिस के जवानों को किया सस्पेंड