
आज की खबर उत्तराखंड की उन लड़कियों के लिए है जिन्हे मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की तलाश है।प्रदेश की बेटियों के लिए अच्छी खबर आई है। जी हां,कुछ समय पहले ही उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा फीमेल हेल्थ वर्कर के 824 पदों पर भर्ती निकाली गई थी,जिनका ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च से शुरू हो गया था।आवेदन की आखिरी तिथि 13 अप्रैल 2022 है।
जानकारी के मुताबिक आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही हो सकता है।इसमें कुल 824 पद भरे जायेंगे जो रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से होंगे।इस भर्ती के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन पत्र भरना होगा।इन पदों के लिए अन्य जानकारी वेबसाइट में ही मिलेगी।यह पद यूकेएमएसएसबी (UKMSSB) के है।
आयुसीमा और योग्यता: आयुसीमा की बात करें तो अभियार्थियों की आयुसीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इन पदों के आवेदन के लिए अभियार्थी के पास बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स का प्रमाण पत्र और इंडियन नर्सिंग काउंसिल, नई दिल्ली के द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता होना अनिवार्य है।वहीं इन पदों के लिए सैलरी 69,000 रुपए तक मिल सकती है।