- SSB ने 13 नेपाली मजदूरों को पकड़ा, कली नदी को पार करके नेपाल में घुसने की कर रहे थे कोशिश
- नेपाल पुलिस ने सभी को किया क्वारेंटाइन
देश में 3 मई तक के लिए संपूर्ण lockdown लगाया हुआ है पीएम मोदी ने खुद इस lockdown की घोषणा करी थी लेकिन लॉकड़ौं के चलते खबर उत्तराखंड से आ रही यहां कुछ नेपाली लोग नेपाल पहुंच गए हे लेकिन पूरे देश में तो lockdiwn है तो फिर है नेपाल केसे पहुंच गए
दरअसल घटना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की हे यहां कल सीमा सुरक्षा बल ने 13 नेपाली मजदूरों को पकड़ा है ये नेपाली लोग कली नदी को पार करके नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे बताया जा रहा है कि ये सभी लोग टायर ट्यूब के जरिए कली नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जिससे पहले ये नदी को पार कर पाते उससे पहले एसएसबी ने इन सभी मजदूरों को पकड़ लिया
वहीं दूसरी ओर 9 नेपाली मजदूर कली नदी को पार करके नेपाल पहुंच चुके थे जैसे ही ये खबर प्रशासन को मिली पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया बताया जा रहा को ये मजदूर पिछले 26 दिनों से धारचूला के राहत कैंप में रह रहे थे ये सभी मजदूर जवानों शोच का बहाना करके जवानों को चकमा दे कर भागे थे वहीं नेपाल पुलिस ने सभी को पकड़ कर क्वारेंटाइन कर दिया है कोई भी मजदूर फिलहाल अपने घर नहीं पहुंच पाया