उत्तराखंड न्यूज़: SSP प्रीति ने नशे के खिलाफ छेड़ी जंग, पहले दिन ही मिली सफलता…

0
Ssp Priti arrested smake smugglers in Haldwani

हल्द्वानी – नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बीते शनिवार को पद संभाल लिया है और उसके साथ – साथ उन्होंने अपना प्लान भी सामने रेखा है कि, जिले से नशा को खत्म करना है और स्मार्टपुलिस को अपनाया जाएगा। पीडित की समस्या जल्द से जल्द हल हो इसका प्रयास किया जाएगा और उन्होंने शनिवार रात को पद संभाला और काम के पहले ही दिन जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

थाना काठगोदाम पुलिस ने 2.10 ग्राम स्मैक के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार के है। यह आरोपी नशे की तस्करी के चलते पहले भी जेल जा चुका है।और नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध नशे की तस्करी और सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत रविवार को उप निरीक्षक चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मल्ला काठगोदाम के नेतृत्व में चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया और जिसमे इस दौरान रानीबाग पुराना आर्मी कैंप के पास काठगोदाम से एक अभियुक्त को 2.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को उसके पास से 7800 रुपए भी बरामद हुए हैं।

आरोपी ने बताया कि यह रुपए उसे स्मैक बेचकर मिले थे। अभियुक्त के खिलाफ थाना काठगोदाम में NDPS की धाराओ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम, कांस्टेबल मोहन सिंह, कॉस्टेबल राजा राम और जुकरिया शामिल थे। इन सभी लोगों ने काफी वफादारी का काम किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here