ट्रैक्टर ट्रॉली और एक बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक सवार में से एक की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल…

आज दुनिया भर में सड़क हादसे भयावह तरीके से बढ़ रहे हैं। हमारे भारत देश में भी सड़क दुर्घटनाओं की संख्याओं में बेहताशा वृद्धि हो रही हैं।

0
Strong collusion between a tractor trolley and a bike 16 year old dies and two seriously injure

आज दुनिया भर में सड़क हादसे भयावह तरीके से बढ़ रहे हैं। हमारे भारत देश में भी सड़क दुर्घटनाओं की संख्याओं में बेहताशा वृद्धि हो रही हैं। मृत्यु के इस खेल में हजारों बेकसूर लोग मारे जाते हैं। वाहनों की बढ़ती संख्या तथा लापरवाही के कारण आज सड़क पर चलना या वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया हैं। यातायात नियमों की अवहेलना तथा नशे में गाड़ी चलाना, कम उम्र के लडकों द्वारा स्टंट आदि के कारण सड़क हादसो में वृद्धि होती जा रही है। प्रत्येक सड़क दुर्घटना दर्दनाक होती हैं। लेकिन जो हादसे ट्रक और बस जैसे बड़े वाहनों द्वारा घटित होते हैं, उन हादसों में अधिक जान माल का नुकसान होता है। रुद्रपुर से भी ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना सामने आयी है।

यह भी पढ़े: मानवता हुई शर्मशार: हल्द्वानी मे चोर ने मोबाइल के लिए लड़की को नहर में धकेल दिया, श्रमिको ने बचाई जान

जानकारी इस प्रकार है कि खानपुर और दिनेशपुर के निवासी विशाल मालिक, देव कुमार, और गौतम बसु बाइक से अपनी बुआ के घर पिपलिया दूध लेने जा रहे थे। तीनों युवा 18 वर्ष के है। इसी दौरान मोहनपुर एक नंबर के पास मोड पर उनकी बाइक के सामने अचानक एक टैक्टर ट्रॉली आ गई। दोनों गाडियां आपस में टकरा गई, जिसमे तीनों युवाओं को गंभीर चोट आयी है। राहगीरों की सहायता से जल्दी बाजी में तीनों घायल युवाओं को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने देव कुमार को मृत घोषित कर दिया और अन्य दो किशोरों को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सड़क दुर्घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। रोज ऐसी घटनाए सुनने को मिल रही है।कहीं सड़क खराब है तो कहीं नियमों का पालन सही से नहीं हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here