उत्तराखंड: परीक्षा में कम अंक आने पर छात्रा ने करी खुदकुशी

0
Student commits suicide after getting low marks in exam in Nainital
Student commits suicide after getting low marks in exam in Nainital (Image Credit: Social Media)

जिंदगी के इस भाग दौड़ में कभी-कभी हार मिलती रहती है किंतु इस हार मैं भी सीख छुपी होती है किंतु आजकल के युवा इस बात को नहीं जानते वह एक छोटी सी बात पर ही अपनी जिंदगी को खत्म कर देते हैं ऐसी एक खबर आई है नैनीताल से।

बता दें कि नैनीताल में नौवीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से छात्रा काफी परेशान थी उसके परीक्षा में कम नंबर आए थे जिसके चलते उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतिका के पिता नैनीताल के एक स्कूल में शिक्षक हैं वे गणित पढ़ाते हैं

जबकि मृतिका के माता साइंस की अध्यापिका है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बेटी के इस फैसले को देखकर उनके आंसू नहीं थम रहे बता दें कि छात्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही इसमें गहरी जांच पड़ताल की जाएगी

आजकल के बच्चे छोटी सी बातों में ही बड़े फैसले लेते हैं जबकि ऐसा कदम उठा कर अपनी जान दे देना कायरता होगी हमें जिंदगी मे मजबूत बनना चाहिए ताकि हम किसी भी परिस्थिति से लड़ सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here