उत्तराखंड: छुट्टी मनाने घर आए सेना के जवान की संदिग्ध हालत में मौत

0
Subedar Trilok Singh Karki, who came home for a holiday, died in suspicious condition
Subedar Trilok Singh Karki, who came home for a holiday, died in suspicious condition (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के सेना के जवान सूबेदार त्रिलोक सिंह कार्की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि वह हल्द्वानी के निवासी थे।

संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि 45 वर्षीय सूबेदार तिलोक सिंह कार्की के हल्द्वानी के गोविंदपुर गढ़वाल कमलुवागंजा के निवासी हैं वर्तमान में उनकी तैनाती महार रेजीमेंट शाहजहांपुर में थी वह हाल ही में 9 दिन पहले अपने घर छुट्टी आए थे।

इसी बीच उनकी मौत की खबर सामने आई बता दें कि वह अपनी घर के तीसरी मंजिल पर बेहोशी की हालत में मिले थे जिसके बाद उनके परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सूबेदार त्रिलोक सिंह ने दम तोड़ दिया।

वही उनके भतीजे विजय सिंह कार्की जो कि पुलिस विभाग में पुलिसकर्मी है उन्होंने बताया कि उनके चाचा 9 दिन पूर्व यानी 6 सितंबर को अवकाश लेकर छुट्टी घर आए थे उनके घर पर निर्माण कार्य चल रहा था वह अपने तीसरी मंजिल पर चले गए थे जिस दौरान काफी समय बीत गया था।

लेकिन वह नीचे नहीं आए जब परिजनों ने ढूंढने के लिए ऊपर गए तो उन्होंने वहां पर देखा कि सूबेदार त्रिलोक सिंह कार्की बेहोश पड़े हैं जिसके बाद उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और उन्हें तुरंत अस्पताल की ओर ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय है त्रिलोक सिंह कार्की ने दम तोड़ दिया

वही पुलिस ने बताया कि परिजनों ने सूबेदार त्रिलोक सिंह कार्की के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया बता दे कि सूबेदार त्रिलोक सिंह कार्की के परिवार में उनकी एक पत्नी हेमा कार की है और एक बेटी मनीषा और बेटा हिमांशु हैं उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही उनका अंतिम संस्कार रानीबाग के चित्रशिला में हुआ सूबेदार त्रिलोक सिंह कार्की को अंतिम विदाई सैन्य सम्मान के साथ दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here