नैनीताल – अभी – अभी खबर मिली है की उत्तराखंड के नैनीताल में एक आवासीय भवन में आग लग गई जिसमे घर में रखा सारा सामान आग की चपेट में आ गया। जिस घर में आग लगी उसके ठीक बगल में और पांच अन्य परिवारों भी जुड़े हुए थे, और उन परिवारों को कुछ नही हुआ। खबर है की आज सुबह नैनीताल के कैलाखान क्षेत्र में आग लग गई और ये आग इतनी ज्यादा थी कि दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही भवन का कमरा पूरी तरह से जल कर खाक हो गया। मकान के दो मंजिले कमरे में लगी आग पर घरवालों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश करी।
बताया जा रहा है की जिस घर में आग लगी है वो सुभम सोनकर का है जो की क्वाटर कैलाखान के पिगरी क्षेत्र में है। आग इतनी तेज फेल गई थी की तुरंत स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग साथ ही तल्लीताल पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों ने ही आग को बड़ी मुश्किल से काबू किया। जानकारी अनुसार आग को बुझाने तक भवन की ऊपर वाली मंजिल पूरी जल गई थी।