
बागेश्वर की एक स्कूल से एक रहस्यमई मामला सामने आया है जिसमें कि बताया गया है कि बच्चों के अचानक चीखने चिल्लाने और बेहोश होने घटना सामने आई है।
बता दें कि सरकारी स्कूल बागेश्वर में बच्चियां सुबह-सुबह अचानक से स्कूल में पहुंचकर ही चीखने लगी और जमीन पर जाकर बैठने लगी बता दें कि यह बच्चिंया अलग-अलग स्थान पर जाकर रोने लगी जिसको देखकर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया और स्कूल प्रशासन ने पूरी कोशिश की कि बच्चों को ठीक रखा जाए किंतु ऐसा ना हो पाया
बता दे कि काफी देर तक बच्चिंयां इसी अवस्था में रही उन पर टोना टोटका भी किए गए जिसका कोई असर ना हुआ बता दे कि कुछ देर बाद यह बच्चियां खुद ही शांत हो गई जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली।
ईस घटना को देखकर पूरे बागेश्वर के लोग हैरान हैं बताया जा रहा है कि अभी बच्चों ने ऐसा क्यों किया इस बात की पड़ताल की जा रही है जिसके चलते हुए स्कूल में डॉक्टरों की एक टीम भी विजिट करने जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर बच्चों ने ऐसा क्यों किया।
बागेश्वर के एक स्कूल में अचानक बच्चों को क्या रहस्यमय हुआ , देखिये लाइव वीडियो , pic.twitter.com/dLZUiGg6aJ
— Dainik circle (@dainikcircle) July 30, 2022





