उत्तराखंड: तेज रफ्तार सफारी ने स्‍कूटी को रौंदा, 5 फीट हवा में उछलकर सड़क पर पटकी हर्षिता, वीडियो आया सामने

0
SUV car hit harshita and run away
SUV car hit harshita and run away (Image Credit: Social Media)

होली का त्यौहार रंगों व हर्षोल्लास का त्यौहार होता है. मगर कई बार लोग नशे में इतने ज्यादा चूर हो जाते हैं कि वह इसे मातम में बदल देते है. ऐसी ही एक दुखद खबर उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से आ रही है. जिसके अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार कर फरार हो गए हैं. इस एक्सीडेंट में हर्षिता नामक युवती की मौत हो गई है व लव्या अभी गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में एडमिट है.

बता दें कि यह हादसा होली की दोपहर 12:09 के दौरान हुआ. जब हर्षिता व लव्या स्कूटी में केवीएम स्कूल के पास से जा रहे थे. तभी सामने से एक सफारी कार ने आकर उन्हें टक्कर मार दी जिसके प्रभाव से हर्षिता पांच फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर गई और लव्या स्कूटी के साथ छह मीटर तक घसीटती हुई चली गई.

टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि सफारी के एयर बैग खुल गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी को हर्षिता वर्मा चला रही थी और लव्या पीछे बैठी थी. दोनों अपनी सही साइड पर बहुत ही कम स्पीड पर चल रहे थे. बगैर तभी नशे में चूर करण जोशी ने आगे से आकर अपनी सफारी से इन को टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गए.

दोनों ही बेटियां सड़क पर बेहाल गिरी हुई थी मगर उस वक्त सड़क पर कोई भी मौजूद नहीं था. कुछ देर बाद जब आसपास के लोगों ने इनको देखा तो इनको उठाया और एंबुलेंस को फोन किया. मगर बहुत देर हो जाने के कारण हर्षिता की मौत हो गई और लव्या जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. लव्या की नाजुक हालत में सुधार के लिए हर कोई दुआ कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here