उत्तराखंड की स्वस्तिका जोशी ने All India Dance प्रतियोगिता भरतनाट्यम में हासिल किया प्रथम स्थान, बधाई दे

0
Swastika Joshi of Uttarakhand secured first position in Bharatnatyam All India Dance Competition
Swastika Joshi of Uttarakhand secured first position in Bharatnatyam All India Dance Competition (Image Source: Social Media)

आज किसी भी क्षेत्र में देश की अन्य होनहार बेटियों से उत्तराखंड राज्य की बेटियां पीछे नहीं है. खेल, पढ़ाई और किसी भी अन्य क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य की बेटियां अपना परचम लहरा रही है. आज हम आपको एक ऐसी ही होनहार बिटिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने की ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता भरतनाट्यम में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने माता पिता के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. (Swastika Joshi Won Bharatnatyam dance Competition)

उस होनहार बेटी का नाम स्वस्तिका जोशी है. जोकि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र की रहने वाली है. स्वस्तिका जोशी नए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भरतनाट्यम नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्वस्तिका की इस उपलब्धि के बाद से उनके घर में हर्ष उल्लास का माहौल है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि दिनांक 6 जून से 10 जून तक ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन शिमला द्वारा 68 वे ऑल इंडिया डांस ड्रामा प्रतियोगिता  का आयोजन किया था.

जिसमें 19 राज्यों के 380 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागी उत्तराखंड से भी थे. जिनमें से एक स्वस्तिका जोशी भी थी. स्वस्तिका जोशी ने ना केवल बाल वर्ग भरतनाट्यम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि भरतनाट्यम युगल नृत्य में भी प्रथम स्थान हासिल किया है. स्वस्तिका जोशी की मां डॉo दीपा जोशी एक प्रतिष्ठित कथक नृत्यांगना हैं. (Swastika Joshi Bharatnatyam dance)

उनकी बड़ी बहन वेदांती जोशी भी एक कथक नृत्यांगना है. पूरे उत्तराखंड राज्य ने उत्तराखंड की बेटी को सम्मान से भी सम्मानित किया है. स्वस्तिका जोशी वर्तमान समय में सेंट थेरेसा स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 5 की छात्रा है. वह लगभग 2 साल से शुभम खोवल से भरतनाट्यम नृत्य की विधिवत शिक्षा ले रही है. इसके साथ ही वह हरीश चंद्र पंत स्वर संगम संगीत संस्थान से वायलिन की शिक्षा प्राप्त कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here