मेरी बेटी का ख्याल रखना’…केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलट की पत्नी से आखिरी बातचीत

0
Take care of my daughter'...last conversation with the wife of the pilot killed in the Kedarnath chopper accident
Take care of my daughter'...last conversation with the wife of the pilot killed in the Kedarnath chopper accident (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में हुए विमान हादसे में एक पायलट समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई इसमें पायलट अनिल सिंह थे जिनकी उम्र 57 वर्ष थी बता दे कि अनिल अपने घर अंतिम बार संपर्क करने पर कहा था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है

बता दें कि मंगलवार को गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था नतीजतन, एक पायलट, छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 57 वर्षीय हेलीकॉप्टर पायलट अनिल सिंह का परिवार मुंबई के अंधेरी पॉश इलाके में रहते हैं।पत्नी आनंदिता ने कहा कि वह और उनकी बेटी और वो पति के अंतिम संस्कार समारोह के लिए नई दिल्ली जाएंगे बता दें कि आनंदिता फिल्म लेखन का काम करती हैं

उनके अनुसार उन्हें अंतिम बार सोमवार को पायलट अनिल सिंह का फोन आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही है तुम बेटी का ध्यान रखना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here