
हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के सज्जनपुर पीली गांव से एक ठगी का मामला सामने आ रहा है बता दें कि यहां पर एक तांत्रिक ने जमीन में खजाना और बेटों की मृत्यु का ढोंग कर के एक बुजुर्ग से साढ़े 12 लाख रुपए ठग लिए
बता दे कि इसके बाद तांत्रिक ने पैसे वापस करने से इंकार कर दिया जिसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस की सहायता लेकर तांत्रिक को गिरफ्तार कर दिया बता दें कि तांत्रिक ने बुजुर्ग को कहा था कि उनके जमीन में खजाना है और अगर उस खजाने को नहीं निकाला गया तो उनके बेटों की मृत्यु हो सकती है।
बता दें कि संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि भगवत नाम का एक बुजुर्ग सजनपुर पीली गांव का निवासी है हाल ही में उसके बेटे की मौत हो गई थी जिसके बाद एक तांत्रिक उनके घर पहुंचा उसने बुजुर्ग भगवत से कहा कि उनके जमीन में सोना चांदी है अगर सोना चांदी को नहीं निकाला गया तो उसके बेटे की मौत हो सकती है
जिससे बात बुजुर्ग झांसे में आ गया और उसने तांत्रिक को समय समय पर तांत्रिक को पैसे देने शुरू किए इस प्रकार तांत्रिक ने कुल साढ़े 12 लाख रुपए की ठगी कर ली और वहां से फरार हो गया
वही मामले में पुलिस ने तीन तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है जिनके नाम प्रदीप जोशी विक्की जोशी और रोहित है बता दें कि पुलिस ने उनके पास से 1 लाख और नकली सोने की अशरफी और मोटरसाइकल को बरामद किया है।





