तनुज बिष्ट बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बिना कोचिंग के पास किया था CDS

0
Tanuj Bisht of Dwarahat became lieutenant in Indian Army
Tanuj Bisht of Dwarahat became lieutenant in Indian Army (Image Source: Social Media)

अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट विकासखंड के तैली सुनौली के निवासी तनुज बिष्ट ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।तनुज के परिवार में उनके पिता मनोहर सिंह बिष्ट रिटायर कैप्टन हैं, जबकि उनकी माता बसंती बिष्ट एएनएम स्वास्थ्य विभाग द्वाराहाट में सेवाएं दे रही हैं।

तनुज की तीन बड़ी बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है और तीसरी बहन संगीता बिष्ट कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।तनुज की इस उपलब्धि ने उनके परिवार और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। यह उनकी मेहनत और संघर्ष का परिणाम है, जिसने उन्हें भारतीय सेना का अधिकारी बनाया है।

तनुज बिष्ट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली से प्राप्त की और बारहवीं कक्षा की पढ़ाई शिव ज्योति कान्वेन्ट स्कूल कोटा, राजस्थान से की। उन्होंने कक्षा 10 और 12 में प्रथम श्रेणी में CGPA प्राप्त किया और बाद में मनिपाल यूनिवर्सिटी से बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।

वर्ष 2022 में, तनुज ने बिना किसी कोचिंग के सीडीएस परीक्षा पास की और अपने सपने को पूरा करने के लिए सेना में शामिल होने का निर्णय लिया। उनका यह सपना बचपन से ही था, जब उन्होंने अपने पिता को सेना में सेवा करते हुए देखा था।

कंप्यूटर साइंस में डिग्री प्राप्त करने के बाद, तनुज को कई मल्टी-नेशनल कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिले, लेकिन उन्होंने देश सेवा के अपने जज्बे को पूरा करने के लिए सेना में शामिल होने का निर्णय लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here