चमोली के सुना गांव की तनुजा देवराड़ी ने पास करी पीसीएस परीक्षा, बनी उप शिक्षा अधिकारी

0
Tanuja Devradi of Suna village of Chamoli passed the PCS exam and became Deputy Education Officer
Tanuja Devradi of Suna village of Chamoli passed the PCS exam and became Deputy Education Officer (Image Source: Social Media)

चमोली जिले के थराली विकासखंड के सूना गांव की बेटी तनुजा देवराड़ी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 में उप शिक्षा अधिकारी के पद पर चयन प्राप्त कर अपने गांव और परिवार को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोगों में उत्साह का माहौल है।

तनुजा देवराड़ी की सफलता की कहानी एक प्रेरणा है, उन्होंने अपनी शिक्षा की नींव राजकीय इंटर कॉलेज थराली में रखी और फिर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर (गढ़वाल) से उच्च शिक्षा प्राप्त की। उनके माता-पिता, नित्यानंद देवराड़ी और दमयंती देवी, का समर्थन और मार्गदर्शन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण रहा।

वर्तमान में तनुजा देवराड़ी राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और अपनी सफलता के लिए अपने परिवार और शिक्षकों को धन्यवाद देती हैं। थराली की बेटी तनुजा देवराड़ी की सफलता पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने खुशी जताई है। विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक डॉ जीतराम, ब्लॉक प्रमुख कविता देवी, मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा सहित कई लोगों ने तनुजा को बधाई दी है।

समाजसेवी विनोद रावत, भाजपा उपाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख सुशील रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश त्रिकोटी, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, समाजसेवी विनोद चंदोला, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, प्रेम बुटोला, कमलेश देवराड़ी सहित क्षेत्र के अनेक प्रबुद्ध लोगों ने तनुजा की सफलता को नवयुवकों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here