कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद शिक्षक की हुई मौत, जानिए आखिर क्या था कारण….

0
Teacher dies due to depression in awas vikas area of Udham Singh Nagar

एक बार फिर कोरोना महामारी ने देश के अलग अलग हिस्सों में रफ्तार पकड़ ली है। आये दिन देश में 1.5 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक डराने वाली खबर उत्तराखंड के उधमसिंहनगर से आ रही है। एक परिवार के 4 लोगों को एक साथ कोरोना हुआ। जिसके बाद परिवार के मुखिया की डिप्रेशन के चलते मौत हो गयी। मरने वाले व्यक्ति का नाम विभव कुमार श्रीवास्तव था। उनकी उम्र 52 वर्ष थी। परिवार के 4 लोगों को कोरोना हुआ तो उन्हें सदमा लग गया। इसके कारण वह बीमार हए और उनकी मौत हो गयी।

शिक्षक विभव कुमार काशीपुर स्थित उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में एक प्रवक्ता थे। वह भौतिक विज्ञान कद प्रवक्ता थे। दरअसल कुछ दिनों पहले विभव कुमार की पत्नी और बेटी समेत उनके भाई और भतीजी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद वह डिप्रेशन में रहने लगे और अचानक 15 अप्रैल को उनकी तबियत बिगड़ गयी। परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गये। बाद में उन्हें मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गयी।

चलिये अब पूरी घटना से अवगत होते हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले विभव कुमार फैजाबाद गये थे क्योंकि उनकी पत्नी और बेटी इन दिनों वहां रह रहे थे। उन्हें वापस लाने के बाद उन्होंने अपना, अपनी पत्नी-बेटी और भाई-भतीजी की कोरोना जांच करवायी। जांच में उन्हें छोड़ बाकी सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वह काफी परेशान हुए और डिप्रेशन में चले गये।

बड़ी खबर: पौड़ी जा रही रोडवेज बस में फटा मोबाइल, एक यात्री की मौके पर ही मौत…

15 अप्रैल को शिक्षक विभव कुमार की तबियत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें रामनगर रोड में स्थित एक निजी अस्पताल ले गये। लेकिन शुक्रवार देर रात उनके शरीर में ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया जिसके चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। शिक्षक और उनके परिजन आवास विकास मोहल्ले में रहते थे। उनकी मृत्यु से उनके परिजन और अन्य साथी सदमें में है। शिक्षक के परिवार ने बताया कि केवल एक वही थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। अन्य चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव देख वह काफी परेशान हो गये थे। इसी कारण डिप्रेशन में जाने से उनकी तबियत खराब हुई और मौत हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here