
आज की खबर सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान से जुड़ी है।यहां फेसबुक के माध्यम से एक युवती को अनजान युवक से दोस्ती करना भारी पड़ा गया। जी हां जानकारी के मुताबिक यह मामला उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का है।यहां के बेरीनाग की रहने वाली युवती की दोस्ती फेसबुक पर गुरपाल नाम के युवक से हुई।
चैटिंग करते हुए युवती को युवक से प्यार हो गया और युवक ने भी युवती से शादी करने का झूठा बहाना किया।और उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ घर से होटल ले गया और फिर होटल में ठहराकर कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
कुछ समय बाद ही वह प्रेमी गायब हो गया और आखिर में उसने युवती के साथ शादी करने से ही इंकार कर दिया।इसकी रिपोर्ट युवती ने नेको बेरीनाग थाने में 12 जनवरी 2022 को शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर,आरोपी को पकड़ने के लिए टीम तैयार की।
वहीं बीते मंगलवार को ही आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी का नाम गुरपाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह बस्ती चनौली जिला रूपनगर,पंजाब का रहने वाला है जिसे चण्डीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।