उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर पुल से 70 फीट नीचे जा गिरी बाइक, बाइक सवार वैभव नेगी और अर्पित चौहान की गई जिंदगी

0
The bike lost control and fell 70 feet down from the bridge
The bike lost control and fell 70 feet down from the bridge (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे है । लगातार हो रहे हादसो ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है ।जिसमें किसी न किसी की जिंदगी हर दिन मौत के मुंह में जा रही है, जो लोगों में चिंता और भय का कारण बन रही है। अब नैनीताल जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां एक बाइक दुर्घटना का शिकार हुई और पुल से 70 फीट नीचे खाई में गिर गई। जिसमें दो युवकों की जान चली गई।

अब तक की जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रहने वाले वैभव नेगी और उनके दोस्त अर्पित चौहान रविवार को हल्द्वानी गए थे। रविवार की ही शाम को दोनों हल्द्वानी से नैनीताल वापस आ रहे थे।नैनीताल-हल्द्वानी रोड के आमपड़ाव के पास पहुंचते ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से सीधे 70 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को रेस्क्यू कराया।और तुरंत सुशील तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।बता दे कि मृतक युवक वैभव नेगी की मां लता नेगी हाई कोर्ट की वकील है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इसके अलावा, पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here