उत्तराखंड: बाल-बाल बची बाइक सवार की जान, वीडियो हुआ वायरल देखिए

0
The bike rider's life narrowly saved, watch the video
The bike rider's life narrowly saved, watch the video (Image Credit: Social Media)

बारिश के इस मौसम में उत्तराखंड में जगह-जगह हादसे देखने को मिल रहे हैं बताया जा रहा है कि भूस्खलन और बाढ़ से लोगों को जान माल का खतरा हो रहा है ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है पिथौरागढ़ के धारचूला के ताड़कोट से जहां पर सिर्फ एक सेकेंड के अंतर से एक बाइक सवार युवक की जान बच गई।

वायरल वीडियो पिथौरागढ़ के धारचूला का है जहां पर भूस्खलन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीचे से एक बाइक सवार युवक गुजर रहा था अचानक ऊपर से पहाड़ गिरा और बाइक सवार युवक के ठीक पीछे वह पहाड़ गिरा बता दे कि अगर 1 सेकंड की भी देरी हो जाती तो बाइक सवार युवक की जान चली जाती घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में बारिश के मौसम में लोगों को परेशानियां हो रही है नदी नाले उफान पर है वही भूस्खलन जैसी आपदाएं में सामने आ रही है वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटे में फिर से येलो अलर्ट जारी किया है

बीते दिन राजधानी में भी खूब बारिश हुई अगर आप भी ऐसी स्थिति में पहाड़ों की ओर सफर करने की सोच रहे हैं तो कुछ समय रुक कर ही पहाड़ की ओर जाएं क्योंकि इस समय यात्रा कर पाना उचित नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here