उत्तराखंड एक पहाड़ी क्षेत्र है.जो अभी आधे से ज्यादा जंगल से घिरा हुआ है. यहां बाघ गुलदार भालू एवं अन्य जानवरों के हमले की खबरें आम बात है. चंपावत जिले से ऐसी ही खबर अभी अभी आई है जहां जंगल में चारा लेने गई एक महिला पर खूंखार गुलदार ने हमला कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला टनकपुर चंपावत राजमार्ग के सूखी डांग का है.
जहां की 35 वर्षीय रेवती देवी रोजाना की तरह पशुओं के लिए चारा लेने के लिए सत्तीचौड के पास भगवती मंदिर के पीछे गई थी.और वही झाड़ियों के पीछे गुलदार छिपा बैठा था जिसने मौका पाकर महिला पर हमला कर दिया.गुलदार के हमला करने पर भी युवती घबराई नहीं और उसने पूरे ताकत से गुलदार पर दरांती से हमला करना शुरू कर दिया.
युवती के दरांती के हमलों और चिल्लाने की आवाज से गुलदार वहां से भाग गया. इसके बाद वह युवती भी भागकर सुरक्षित स्थान पर चली गई. खबर के अनुसार गुलदार ने युवती के गले और हाथ पर पंजा मार दिए. घायल युवती को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय टनकपुर में ले जाया गया है जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.
जहां गुलदार के हमले से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है वही महिला की हिम्मत की भी काफी तारीफ की जा रही है.आगे बताते चलें कि इस घटना की खबर रेवती देवी के पति हीरा सिंह ने बूम रेंज के वनधिकारियों को दे दी है और युवती के पति ने मुआवाजे और क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग भी की है|






