उत्तराखंड: दुल्हन सज धज कर करती रही बारात का इंतजार, लड़के वाले शादी की तारीक भूल गए..

0
The bride kept waiting for the wedding procession in Nainital, the boys forgot the date of marriage.
The bride kept waiting for the wedding procession in Nainital, the boys forgot the date of marriage. (Image Credit: Social Media)

दहेज के कारण प्रताड़ित करने व शादी टूट जाने की खबरें हम सुनते ही रहते हैं. ऐसा ही एक वाकया उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सामने आ रहा है जहां दूल्हा पक्ष शादी की तारीख ही भूल गए. खबर कुछ इस प्रकार है कि दुल्हन और दुल्हन पक्ष से सभी लोग पूरी तैयारी के साथ बरात का इंतजार कर रहे थे मगर बहुत देर तक इंतजार करने पर भी जब बारात या उनकी कोई खबर नहीं आई.

तब दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे वालों को फोन ना आने का कारण पूछा. तो वह कहने लगे कि उन्हें शादी की डेट याद नहीं रही. तो अब वह 01 मार्च की जगह अब 10 मार्च को बारात ले आएंगे, लेकिन उससे पहले दहेज में कार चाहिए होगी. यह सुनकर दुल्हन पक्ष वाले शौक में आ गए. उन्होंने ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने.

तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के पिता पर दहेज में कार और अन्य सामान की डिमांड करने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करा दी है. इस बढ़ते दहेज की मांग से तंग आकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया है. दुल्हन के छोटे भाई ने पुलिस को बताते हुए कहा कि उसकी बड़ी बहन की शादी समीर पुत्र नसीर अहमद निवासी देवराड़ा थराली, चमोली के साथ तय हुई थी. अगस्त 2022 में सगाई हुई और 1 मार्च 2023 को शादी होना तय हुआ था.

कार्ड बटने से लेकर सामान खरीदने तक शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी. शादी में दुल्हन पक्ष का लगभग 4 लाख से ऊपर का खर्चा आया है. लेकिन शादी को दूल्हे पक्ष द्वारा 10 दिन आगे बढ़ा दिया गया. और शादी से पहले दहेज में एक कार देने की डिमांड रखी गई.

बारात में भी सौ की जगह डेढ़ सौ लोग शामिल होंगे. इस कारण दुल्हन पक्ष के द्वारा पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here