अकसर उत्तराखंड के टेढ़े मेढ़े छोटे पतले रास्ते में गाड़ियां फस जाती हैं इसी बीच अब चंपावत के टनकपुर से भी एक हादसा होते-होते बचा बता दें कि टनकपुर चंपावत हाईवे से जाने वाली तीर्थ यात्रियों से भरी हुई बस रीठा साहिब गुरुद्वारे जा रही थी रास्ते में यह स्वाला और चलाथी के बीच एक स्थान पर पतली सी एक सड़क में फस गई बता दें कि बस खाई में लटक गई थी।
जिसके बाद बस में बैठे हुए सभी तीर्थ यात्रियों में हड़कंप मच गया सभी चिल्लाने लगे बड़ी मुश्किल से सभी तीर्थ यात्रियों की जान बची बता दें कि टनकपुर चंपावत एनएच में इसी दौरान फिर से रास्ता बंद हो गया था जिसके बाद वहां वाहनों की कतार लग गई थी
वही जब इस बात की सूचना पुलिस प्रशासन को पड़ी तो पुलिस प्रशासन ने क्रेन की मदद से सड़क को खोला बता दे कि तीर्थयात्रियों से भरी हुई बस का सही सलामत निकल जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है वही सभी यात्री भी सुरक्षित हैं।