उत्तराखंड: मसूरी घूमने जा रहे थे 3 छात्र, बर्फ में फिसलकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

0
The car of students going to visit Mussoorie fell into the ditch
The car of students going to visit Mussoorie fell into the ditch (Image Credit: Social Media)

राज्य के देहरादून जनपद स्थित मसूरी शहर से सड़क दुर्घटना की दुखद खबर सामने आई है।सड़क हादसे में एक कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में समा गई ।कार में 3 युवक सवार थे ।बताया जा रहा है तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून डीआईटी के 3 छात्र मसूरी में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे। कुछ समय मसूरी।में घूम कर तीनों दोस्त धनोल्टी की तरफ बर्फ का नजारा देखने के लिए जाने लगे लेकिन सड़क पर गिरी

बर्फ में उनकी कार अपना नियंत्रण खो देती है और फिसल कर लगभग 500 मीटर खाई में गिर जाती है कार में सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हुई है साथ ही दुर्घटना ग्रस्त कार के परखच्चे उड़ गए है।घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल युवकों को खाई से बाहर निकाला। और कार दुर्घटना में घायल तीनों युवकों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी।

पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा तीनों युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया ।जिनमे से एक युवक की हालत को ज्यादा गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें देहरादून हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां युवक का इलाज अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here