अगले सफ्ताह घर में गूंजने वाली थी बच्चे की किलकारी, तभी आ गई पिता के शहीद होने की खबर…

0
The child's cry was going to resonate in the house next week, only then came the news of the father's martyrdom...

उत्तराखंड से एक दुखद खबर आ रहीभे जहा कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की ट्रेन से उतरते वक्त हादसे में मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार जवान 1 महीने की छुट्टी लेकर ट्रेन से घर आ रहा था लेकिन ट्रेन में उतरते वक्त उनके बैक का कुंडा फस गया और जवान प्लेटफार्म पर गिसरते हुए गया जिससे जवान की मौत हो गई, वही इस घटना की जानकारी परिजनों को दी दो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, बताया जा रहा हैं की जवान की पत्नी का अगले सप्ताह प्रसव होना है लेकिन तभी ये दुखद घटना घट गई जिससे पूरे परिवार ने कोहराम मचा हुआ है

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के गौतम बहादुर जिनकी उम्र 33 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मनोज बहादुर जो की 3 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे और वह एक महीने की छूटी लेकर अपने घर ट्रेन से आ रहे थे मृतक जवान गौतम बहादुर के चाचा के अनुसार सेना मुख्यालय से मिली जानकारी पर उन्होंने बताया की उनके भतीजे गौतम बहादुर ने देहरादून तक ट्रेन के लिए रिजर्वेशन किया हुआ था।

सेना मुख्यालय से मिली जानकारी पर उन्होंने बताया की जब गौतम बहादुर घर की ओर आ रहा था तब कोटा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनें लगी हुई थी। जिसमे से एक ट्रेन में गौतम बैठे हुए थे लेकिन जैसे ही ट्रेन चलती है तो गौतम को पता चला की वो गलत ट्रेन में बैठ गया है। तब आनन फानन में ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे लेकिन इसी बीच गौतम के बैक का कुंडा ट्रेन के दरवाजे में फस गया और गौतम प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रेन के साथ घसीटते हुए चले गए जिससे उनकी मौत हो गई|

मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवान जवान के शव को लेकर उत्तराखण्ड के लिए रवाना हो चुके है। आज दोपहर तक जवान गौतम बहादुर का शव लोहाघाट पहुंचने की उम्मीद है। जिसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वही पूरे गांव में शोक की लहर है गौतम बहादुर का एक बेटा भी है वही पत्नी का अगले सफ्ताह प्रसव होना था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here