
देश में आए दिन लड़कियों के साथ बलात्कार जैसे गलत मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है आए दिन कही न कही से ये खबर सुनने को मिल ही जाती है। एक दिल दहलाने वाला मामला उत्तराखंड के शहर देहरादून से आया है । बताया जा रहा है की यहां लड़की को लिफ्ट देने के बहाने से उसको कब्रिस्तान में ले जाकर उसके साथ मार पीट और बलात्कार किया । बता दे की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
घटना देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसे के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। घटना 12 जनवरी की तकरीबन शाम 5:30 की बताई जा रही है। यह बताया की वह अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवा कर वापस घर जा रही थी कि तभी अचानक उसकी स्कूटी खराब हो गई। स्कूटी खराब होने के कारण वह वही पे रुक गई थोड़ी समय बाद लड़की के सामने एक गाड़ी खड़ी हो गई जिसमे में तीन लोग सवार थे।
लड़की को सहयता देने के बहाने से उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया ।ओर उसे जबरदस्ती कब्रिस्तान की ओर लेकर गए ।जहां पूरी रात पीड़िता को कब्रिस्तान में रखा गया। पीड़िता ने पुलिस कर्मी को यह बताया की उसके साथ जमकर मारपीट और बलात्कार किया।
बड़ी मुश्किलों के बाद लड़की ने उन तीनो के चंगुल से अपनी जान बचाई और अपने घर पहुंची।थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा पीड़िता की तहरीर पर अंतर्गत धारा 323/363/376 आईपीसी में अपराध पंजीकृत किया गया है। थाना सहसपुर प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अनिल, नूर हसन समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनो आरोपी अभी फरार हो रखे है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।





