दारोगा बोले पैसा लेते ही तो काम भी करते है, वीडियो हुआ वायरल, दारोगा निलंबित, देखिए वीडियो…

0
The inspector said that if he takes money, he also works, the video went viral, the inspector suspended, watch the video ...
Photo:दारोगा बोले पैसा लेते ही तो काम भी करते है, वीडियो हुआ वायरल(Source: Social Media)

किसी विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दारोगा ने कुछ ऐसे शब्द बोल दिए कि एसपी ने उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया ।दरअसल विद्यालय के बच्चों के सवाल पूछने पर दारोगा ने कहा कि पुलिस यदि पैसे लेती है तो काम भी तो करती है। अपने इस वक्तव्य के कारण अब खुद दारोगा अपनी बातों में फंस चुके हैं उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस कारण एसपी ने उन्हें निलंबित कर लिया है।

दारोगा ने अपने बचाव में कहा की उन्होंने वेतन के विषय में बात की थी लेकिन उनकी बातों को गलत ढंग से पेश किया गया है।आपको बता दें कि बीघापुर थाने के दारोगा उमेश त्रिपाठी कस्बे के ही एक विद्यालय के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में विद्यालय गए थे ।वहां सवाल जवाब के दौरान बच्चों द्वारा पुलिस पर पैसे देकर काम करने का आरोप लगाया गया तो दारोगा उमेश त्रिपाठी ने बोला कि पुलिस यदि पैसे लेती है तो काम भी तो करती है अन्य डिपार्टमेंट तो पैसे लेकर भी काम नहीं करते हैं।

दारोगा ने आगे कहा कि कोरना काल में जब अन्य विभाग के कर्मी अपने अपने घरों में थे तब पुलिस सड़कों पर घूम कर अपना फर्ज निभा रही थी जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ उच्चाधिकारियों के फोन आने शुरू हुए व एसपी ने दारोगा को निलंबित कर लिया। पूरे मामले की विभागीय जांच की जा रही है। वही दारोगा का कहना है कि उनकी बातो को गलत ढंग से पेश किया गया है उन्होंने तो वेतन की बात कही थी।ALSO READ THIS:दूसरों के खेत में मजदूरी करके पूरी करी पढ़ाई, 5 बजे उठकर लगाती थी दौड़, अब BSF में हुआ सिलेक्शन तो झूम उठा पूरा गांव, देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here