
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में स्थित नैनीताल जिले के कैंची धाम आश्रम में जाने वाले सभी भक्तजनों के लिए एक अच्छी खबर है की अब श्रद्धालु हवाई मार्ग के द्वारा भी कैंची धाम आश्रम स्थित नीम करौली महाराज जी के दर्शन कर सकेंगे अभी के समय में जहां श्रद्धालु पैदल मार्ग से कैंची धाम की यात्रा किया करते है
वहीं अब श्रद्धालु हवाई मार्ग से भी कैंची धाम के दर्शन कर सकेंगे।नैनीताल जिला उत्तराखंड के पर्यटन का एक महत्वपूर्ण अंग है। नैनीताल जिले में हवाई सेवा शुरू होने से यहां के पर्यटकों के लिए एक नई सुविधा का लाभ मिलेगा। यह खबर उत्तराखंड और उससे जुड़े हुए पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी ।
इससे नैनीताल जाने वाले सभी यात्रियों के लिए समय और सुविधा दोनों ही बढ़ जाएगी उत्तराखंड के पर्यटन और विकास के लिए जो कि बहुत ही अच्छी खबर होने वाली है ।
नैनीताल के भवाली सेनेटोरियम चिकित्सालय के मैदान में हेलीपैड बनाने की योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाई जा रही है जल्द ही श्रद्धालु भवाली से हेलीकॉप्टर तक आ सकेंगे ओर सड़क मार्ग से कैंची धाम पहुंच सकेंगे। बताया जा रहा है कि हेलीपैड के लिए भूमि चिह्नित का काम भी शुरू हो चुका है। आने वाले कुछ महीनों में हेलीपैड का कार्य शुरू हो जाएगा ।जिससे सभी श्रद्धालु महाराज जी के दर्शन कर सकेंगे।