शनिवार को उत्तराखंड में 92 नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में संक्रिमितों की संख्या एक ही दिन में 154 से बढ़कर 246 हो चुकी हैं

0

देश में लॉकडाउन में रियायत के चलते कोरोना वायरस के मरीज अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड में जहां शुक्रवार तक कोरोना के केवल 154 मामले थे शनिवार रात तक वही आंकड़ा बढ़कर अब 246 हो गया है। शनिवार को राज्य में सबसे ज्यादा 92 मरीज संक्रिमित पाए गए जिसके कारण उत्तराखंड सरकार की चिंताएं बढ़ गयी है। उत्तराखंड के जिले जो पहले कोरोना मुक्त थे अब वहां भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, इनमें रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चंपावत शामिल है। उत्तराखंड में अब तक केवल 55 लोग ही रिकवर हो पाए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि अभी भी राज्य में मौत का आंकड़ा केवल 1 ही है।

वहीं रविवार को भी अब तक 11 नए लोग कोरोना संक्रिमित पाए गए हैं। इनमें से तीन लोग टिहरी के बताये जा रहे हैं और ये तीनो 20 मई को महाराष्ट्र से वापस लौटकर आये हैं जिसके चलते अब टिहरी में कुल कोरोना संक्रिमितों की संख्या 9 हो चुकी है। वहीं जिला चमोली में भी 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को 92 कोरोना मामलों में से 57 मामले तो केवल नैनीताल से ही पाये गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इन 57 लोगों में से 55 लोग 21 मई को महाराष्ट्र से ट्रेन द्वारा हरिद्वार पहुंचे थे। ये साफ है कि जब से प्रवासी मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे हैं तब से उत्तराखंड में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here