पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ रहा है। देश में ये मामले काम होने का नाम ही नहीं ले रहे दिन प्रतिदिन पूरे देश में कारोना के मामले लगातार बड़ते जा रहे है वहीं खबर उत्तराखंड से है।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या 1000 होने वाली है क्युकी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजी की संख्या 999 हो गई है। आपको बता दे आज उत्तराखंड में 41 नए कोरोना के मरीज़ पाए गए है जिससे उत्तराखंड में अब कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या 999 हो गई है। वहीं इस बीमारी से अब तक पूरे उत्तराखंड में 243 कोरोना के मरीज़ ठीक भी हो चुके है।और 746 अभी भी एक्टिव मामले है वहीं अब उत्तराखंड में कंटेंटमेंट जोन की संख्या बढ़ गई है। और अब 31 हो गई है।वहीं उत्तराखंड में इस वायरस से अब तक 7 लोगो की मौत हो चुकी है।
अगर बात जिलों की करे तो उत्तराखंड के हर जिले में कोरोना के आंकड़े अलग अलग है जिसमे की सबसे ज्यादा कोरोना के मामले उत्तराखंड के नेनिताल जिले से आगे है नैनीताल में कोरोना के 229 पॉजिटिव मामले है।उसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून देहरादून में कोरोना के 268 पॉजिटिव पामले है बाकी जिलों में जैसे कि अल्मोड़ा में 63,चमोली में 16,बागेश्वर में 21, चंपावत में 33, रुद्रप्रयाग में 6,उत्तरकाशी में 21,उधमसिंहनगर में 82,टिहरी में 74,पिथौरागढ़ में 27,पौड़ी में 34,हरिद्वार में 77 मामले है