दुल्हन निकली लुटेरी, शादी के अगले दिन सबकुछ लूट फरार हुई दुल्हन…

0
The robber bride fled after robbing everything on the next day of marriage

शादी के अगले दिन दुल्हन घर से जेवरात और कैश लेकर भाग गई। लुटेरी दुल्हन का मोहरा बने मुजफ्फरनगर के एक परिवार ने ज्वालापुर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज करवाया। और साथ ही बिचौलिया महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी बेईमानी से करवाई और शादी के अगले दिन दुल्हन सब चुरा कर ले गई। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के रहने वाला एक परिवार अपने बेटे की शादी के लिए दुखी थे। उनके बेटे की ज्यादा उम्र होने की वजह से कोई शादी करने के लिए तैयार नही था।

कुछ समय पहले लड़के का पूरा परिवार हरिद्वार आया हुआ था। वही उनको ज्वालापुर की रहने वाली एक महिला मिली। जान पहचान होने के बाद उन्होंने महिला को बताया की ज्यादा उम्र की वजह से उनके बेटे की शादी नही हो रही। उस महिला ने दूसरी महिला से उस लड़के की शादी की बात की। जिस महिला से उस महिला ने बात की थी वह पहले से ही तलाकशुदा थी। लड़के के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार हो गए। 13 सितम्बर को दोनो की शादी हो गई।

अगले दिन दुल्हन सारे जेवर और कैश लेकर भाग गई। इस घटना के बाद पूरा परिवार हरिद्वार पहुंचा और शादी करवाने वाली महिला को पकडकर पुलिस के पास ले गए। बिचौलिया ने दुल्हन को पकड़वाने की तसल्ली दी। वहीं कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने कहा की बिचौलिया महिला से पूछताछ जारी है।

READ ALSO: Uttar pradesh: अपनी जान की परवाह किए बिना सिपाही ने नहर में कूदकर बचायी युवक की जान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here