उत्तराखण्ड: सड़क पर बाइक फिसलने से बाइक सवार के गले में घुसा सरिया….

0
The rod entered the neck of the bike rider due to the bike slipping on the road

बुधवार की देर रात बागेश्‍वर जिले के कपकोट के रहने वाले भूपेंद्र चंद्र अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और उसकी बाइक सड़क पर रपट गई। सड़क के किनारे पड़े सरिये से भुपेन्द्र की बाइक टकराई जिसमे से एक सरिया उसके गले मे धंस गया। राहगीरों ने भुपेन्द्र को देखा और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर भुपेन्द्र को इलाज़ के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया।

उसके बाद भुपेन्द्र की तबियत रात में ज्यादा खराब होने लगी। फिर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां उसका इलाज अभी चल रहा है। लोगो का कहना है कि पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया । इसके बावजूद भी सड़क पर सरिया रखे जा रहा है जो कि किसी की जानलेवा है। शहर वासियों ने सरिया, रेता, बजरी सड़क से हटाने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here