ऋषिकेश: आज की खबर योगनागरी से सट्टे पर्यटक स्थल मुनिकीरेती सच्चाधाम घाट से आ रही है। यहां एक पर्यटक ने डर से गंगा में छलांग लगा दी। आइए आपको पूरी जानकारी देते है।पर्यटक गंगा किनारे था तभी एक बंदर ने उसकी जेब से चस्मे लेने की चाह में उसपर झपटा मार दिया। यह देख पर्यटक हड़बड़ा गया और उसने गंगा में छलांग लगा दी। जबी उसके दूसरे साथी ने उसे डूबता देख तो वह भी उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गया। बहती गंगा की तेज धाराओं में वह दोनो ही बहने लगे। वहां मौजूद लोगों की चीख से वहां के स्थानीय लोगों ने एक बहते पर्यटक को तो बचा लिया लेकिन एक पर्यटक उस आगोश में कहीं समा गया है। जल्दी ही इस घटना ने लोगों जल पुलिस को दी अब SDRF गंगा और जल पुलिस पर्यटक की तलाश कर रही है लेकिन अब तक पर्यटक का कुछ भी पता नही लग पाया है। इस रेस्क्यू टीम में SDRF इंचार्ज कविंद्र सजवाण की टीम और जल पुलिस में सुभाष ध्यानी भी शामिल हैं।
पुलिस ने जब व्यक्ति के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि लखनऊ से मुनिकीरेती क्षेत्र में कल शाम 6 लोग साथ घूमने आए थे। वे लोग सच्चा धाम घाट पर गंगा का दर्शन कर वहीं किनारे बैठे अपना फ़ोटो शूट कर रहे थे कि अचानक 28 वर्षीय दुर्गेश गुप्ता निवासी लखनऊ पर चश्मे को चाहत में बंदर ने झपटा मार दिया। इस बात से वह घबरा गया और उसने हड़बड़ा कर गंगा में छलांग लगा दी। थाना प्रभारी मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है साथ ही व्यक्ति के ग्रुप से भी पूछताछ चल रही है।
READ ALSO: स्वतंत्रता दिवस: मेजर अरुण पांडे को मिला शौर्य चक्र, घोड़ाखाल सैनिक स्कूल से की थी पढ़ाई पूरी…
READ ALSO: CRPF ने पैरामेडिकल स्टाफ के 2439 पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन, जानिए कैसे…