मौसम विभाग केंद्र द्वारा देहरादून और अन्य क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है बताया जा रहा है कि अगले 4 दिन प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा हो सकती है बताया जा रहा है कि कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना भी है पूरे जुलाई के महीने में बारिश अपना कोहराम मचा रही है।
बीते रविवार को मौसम विभाग केंद्र ने देहरादून बागेश्वर उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना जताई थी और सोमवार को कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन फिर भी कुमाऊं व गढ़वाल के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है
फिर अगले दिन यानी कि 26 जुलाई को नैनीताल उधम सिंह नगर और चंपावत में येलो अलर्ट बताया गया है उसके पश्चात देहरादून में भी 27 जुलाई को भारी बारिश की संभावना बताई गई है और येलो अलर्ट जारी किया गया है बता दें कि मौसम का केंद्र के महानिदेशक विक्रम सिंह ने प्रशासन को अलग रहने के लिए कहा है और साथ ही कहा है कि लोगों को भूस्खलन और नदी नालों से दूर ही रहना चाहिए
वही मौसम विभाग केंद्र द्वारा इस खबर के मिलने के बाद प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूर्ण रूप से कर ली है बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है और काफी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है
ताकि अगर कहीं पर भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा हो तो तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया जा सके तथा महानिदेशक विक्रम सिंह ने प्रदेश भर के लोगों से भी निवेदन किया है कि वह इस समय में घर से बाहर ना निकले।