इस महीने हेली सेवा से जुड़ेंगे उत्तराखंड के ये 5 शहर, देखिए शहरों की लिस्ट…

0
These 5 cities of Uttarakhand will be connected with heli service this month, see the list of cities
These 5 cities of Uttarakhand will be connected with heli service this month, see the list of cities (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें उड़ान योजना के तहत पांच नई हेली सेवाएं शुरू की जाएंगी। इस नई हेली सेवाओं के तहत देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल, श्रीनगर और पौड़ी के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी, साथ ही हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए भी हेली सेवाएं शुरू की जाएंगी।इन नई हेली सेवाओं को यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों दिशाओं में संचालित किया जाएगा, अर्थात् यात्री अपने गंतव्य तक जा सकते हैं और वापसी में भी यह सेवा उपलब्ध होगी।

इन हेली सेवाओं के लिए निजी कंपनी का चयन पूरा हो गया है और अब जल्द ही यात्री किराया तय किया जाएगा।वर्तमान में, उत्तराखंड में 10 हेलीकॉप्टर और हवाई सेवाएं चल रही हैं। इनमें से 7 सेवाएं क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत और 3 सेवाएं उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के अंतर्गत संचालित की जा रही हैं।

उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के अंतर्गत वर्तमान में दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा चल रही है। इसके अतिरिक्त, देहरादून के सहस्त्रधारा से गौचर और जोशियाड़ा तक हेलीकॉप्टर सेवाएं भी संचालित की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नागरिक उड्डयन विभाग राज्य के अन्य जिलों को भी हेली सेवाओं से जोड़ने के लिए काम कर रहा है। पूर्व में क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत देहरादून से श्रीनगर के लिए हेली सेवा संचालित की जा रही थी, लेकिन योजना की समाप्ति के बाद यह सेवा बंद कर दी गई थी। लेकिन अब राज्य सरकार अपनी ओर से इस हेली सेवा को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here