गजब का चोर, दुकान से कपड़े चुराए फिर फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाकर कपड़े बेचने लगा…

0
Thief stole clothes from a shop then started selling them on the footpath

जैसे जैसे जमाना आगे बढ़ रहा है। चोर भी चोरी करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं। लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि वे चोर है और चोरी भी हो जाएगी। ऐसे ही एक खबर हल्द्वानी शहर से सामने आई है। यहां चोर ने दूसरे की दुकान का सामान चुराया और फिर खुद अपनी दुकान लगाकर उस समान को सस्ते में बेचने लगा।

बरेली रोड स्थित एक कपड़ो की दुकान में ताला तोड़कर चोर ने पहले कपड़े और कुछ पैसे चुराए। फिर फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाकर उन कपड़ो को बेचने लगा। इसके बाद दुकानदार को किसी ने बताया कि दुकान का सामान फुटपाथ पर मिल रहा है। तब दुकानदार ने चोर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

लॉकडाउन के कारण इन दिनों पूरे राज्य में दुकानें बंद है। इसी बीच एक कपड़े की दुकान में चोरी हो गयी। शनिवार को मालिक जब दुकान पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का ताला और दरवाजा टूटा हुआ है। और साथ में गोदाम का सारा सामान भी बिखरा हुआ है। चेक करने पर पता चला कि कुछ कपड़े और पैसे चोरी हो गए हैं। इस बीच किसी ने दुकानदार को खबर दी कि उनके दुकान का माल कोई व्यक्ति फुटपाथ पर बेच रहा है।

चलते ट्रैक्टर पर कूदकर बंदर ने ड्राइवर को पीट-पीट कर जान से मार डाला..

वहां पहुंचकर दुकानदार ने देखा तो समान उसी की दुकान का था। उसने युवक से पूछताछ की तो वह दुकानदार से बहस करने लगा। फिर दुकानदार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। तो जांच से पता चला कि चोर युवक का नाम कासिम है। उसके खिलाफ पहले से ही 4 मामले दर्ज थे। हर बार जब भी वह जमानत से छूटता तो फिर से चोरी शुरू कर देता। पुलिस ने कासिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here