चमोली: खबर उत्तराखंड के चमोली जिले आ रही है। चोरी चकारी की खबरे आए दिन सुनाई देती है ।लेकिन आज के समय में चोर मंदिर जेसी पवित्र जगह भी नहीं छोड़ रहे है।खबर बदरीनाथ मंदिर से आ रही है यहां के पूजा काउंटर से 92 हजार रुपये चोरी हुए है।चोर यह रुपए लेकर फरार हो चुके है।
सबसे पहले यह सूचना पूजा काउंटर पर तैनात कर्मचारी को मिली।जिसके बाद उन्होंने यह बात मंदिर समिति के अधिकारियों को बताई।अब बदरीनाथ थाने में समिति ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
अब मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहे है।हालांकि सीसीटीवी फुटेज में चोर की पहचान नही हो पा रही है लेकिन पुलिस जांच अभी जारी है।
वहीं बदरी केदार मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह द्वारा बताया गया कि यह चोरी मंदिर के सिंह द्वार के पास के पूजा काउंटर में हुई है।कुल 92 हजार रुपये चोरी किए गए हैं,जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी है साथ ही मामले की सख्ती से जांच पड़ताल भी की जा रही है।