दो इंटरनेशनल ब्रांड को टक्कर दे रहा है उत्तराखंड का ये स्टार्ट-अप

0
This start-up of Uttarakhand is giving competition to two international brands
दो इंटरनेशनल ब्रांड को टक्कर दे रहा है उत्तराखंड का ये स्टार्ट-अप

उत्तराखंड आज हर फील्ड में इंटरनेशनल कंपनीज को टक्कर दे रहा बता दे कि सबसे बड़े पिज्जा और के एफ सी जैसे इंटरनेशनल ब्रांड को ये उत्तराखंड का ब्रांड जोरदार टक्कर दे रहा साथ ही इसे लोगो की तरफ से बेशुमार पसंद भी किया जा रहा है

बता दे की इस ब्रांड का नाम पिज्जा इंटोल्या है जिसे शिल्पी द्वारा संचालित किया जाता है। बता दें कि इसकी स्थापना 2016 में हुई थी जिसके बाद इस ब्रांड ने डोमिनोज और के एफ सी जैसे ब्रैंड्स को भी हिला दिया था।

बता दें कि पिज्जा इटोल्या की ब्रांच है जो कि देहरादून में निंबुवाला, इसी रोड , सुभाष नगर और सहस्त्रधारा रोड पर स्थित हैं इस ब्रांड की सबसे खास बात ये है की आपके सामने स्टाफ आपको फ्रेश पिज्जा लाइव बनाते हुए दिखा सकते हैं और साथ ही रेट भी काफी कम रखा गया है जिसके कारण यह जनसमुदाय की लोकप्रियता बटोर रहा है

साथ ही बता दें कि सभी स्टाफ पहाड़ी ही हैं जो कि रोजगार की एक अच्छी पहल भी है। साथ ही बता दें कि इस ब्रांड ने अपने पुराने कर्मचारियों को 1–1 लाख की बाइक भी गिफ्ट के रूप में दी है।

इस ब्रैंड से अभी तक125 लोग सदस्यता ले चुके हैं।बता दें कि शिल्पा के इस स्टार्ट अप को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें 2019 में युवा उद्यमी का अवार्ड भी दिया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here