राज्य के जनपद हरिद्वार से तीन मासूम बच्चों की जहरीली पत्ती खाने से मौत की दुखद खबर है।वही एक अन्य बच्च की हालत भी गंभीर रूप से बनी हुई है। मामला रुड़की शहर के बुग्गावाला क्षेत्र का है।
हरिद्वार के रहने वाले इमरान गुर्जर और सद्दाम गुर्जर दोनों के परिवारों के दो बच्चों की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य बच्चे की भी मृत्यु हुई है जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बीते शुक्रवार को चारों बच्चे जंगल की तरफ निकले जहां उन्होंने जहरीली पत्तियों का सेवन कर लिया जंगल से वापस घर न लौटने के बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन जारी की तो वह जंगल में बेहोश पड़े मिले। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सद्दाम और इमरान गुर्जर दूध बेचकर अपना घर चलाते हैं। बीते शुक्रवार को सीबू , बशीर सफिया और आसिफा जिनकी उम्र 6 वर्ष है और बशीर जिसकी उम्र 5 वर्ष है जंगल की तरफ निकल गए जहां उन्होंने जंगली जहरली पत्ति का सेवन कर लिया
बताया गया कि शिबू जो की सद्दाम की बेटी थी और साफिया पुत्री इमरान दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।वही बशीर और आसिफा का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है।





