देहरादून: बिजली विभाग ने राज्य में नए प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की नई पहले शुरू कर दी है जिसका लाभ फिलहाल 16 लाख आवासो को मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे उत्तराखण्ड सरकार ने 16 लाख घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है जिसके लिए ही यूपीसीएल ने अपने मुख्यालय में कंट्रोल रूम्स की भी स्थापना कर दी है। साथ ही उपभोक्ताओं के लिए खास बात यह है की उन्हें दिन के समय 2 से 2.5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से लागत चुकानी होगी।
क्योंकि दोपहर के वक्त यूपीसीएल सौर ऊर्जा खरीदता है। तथा रात के समय बिजली की आपूर्ति कोयले और गैसो से की जाती है जिनकी लागत अधिक है जिस कारण रात के समय बिजली 7 से 8 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से महंगी दरों पे उपलब्ध होगी।
आपको यह भी बताते चले कि यूपीसीएल के एमडी श्री अनिल कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रीपेड मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं को किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। हर माह बिल रीडिंग का झंझट समाप्त हो जाएगा, क्योंकि बिजली की खपत की पूरी जानकारी उपभोक्ता के मोबाइल एप के जरिए उस तक उपलब्ध की जायेगी। दिन के समय बिजली सस्ती होने के कारण उपभोक्ता मशीनें आदि चला कर बिना किसी कष्ट के सस्ती बिजली का फायदा उठा सकेंगे।
प्रीपेड मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली दरों में छूट भी दी जाएगी तथा वे घर बैठे अपने मीटर को रिचार्ज भी कर पाएंगे। सूत्रों की माने तो यह मीटर काफी हद तक यूपीसीएल उपभोक्ताओं के लिए आरामदायक साबित होगा।